
नोएडा, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के थाना नॉलेज पार्क में एक कॉलेज के प्रोफेसर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक व्यक्ति उसे फोन करके जान से मारने की धमकी दे रहा है। वह खुद को एक जज का बेटा बता रहा है।
थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि ट्रीनीट कॉलेज नॉलेज पार्क के प्रोफेसर डॉक्टर मनोज राणा ने आज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह कैंपस के डायरेक्टर हैं। पीड़ित के अनुसार उनके फोन पर कथित रूप से रितेश नामक युवक फोन करके धमकी दे रहा है। वह उनकी हत्या करने तथा गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहा है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार आरोपित खुद को एक जज का बेटा बता रहा है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी