CRIME

स्कूल जाती छात्रा को शोहदे ने दी धमकी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

प्रतीकात्मक फोटो।

बांदा, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में शक्ति मिशन–5 के तहत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास लगातार जारी है। इस क्रम में बहन-बेटियाें से छेड़छाड़ करने वालाें के खिलाफ पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी प्रकार का एक मामला बांदा जनपद का

सामने आया है। यहां गिरवा थाना पुलिस ने कक्षा 8 में पढ़ने वाली एक छात्रा को रोज़ाना सड़क पर परेशान करने वाले शाेहदे की धमकी देने के

मामले में मुकदमा दर्ज किया कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

क्षेत्राधिकारी नरैनी कृष्णकांत त्रिपाठी ने बुधवार को बताया कि गिरवा थाना अंतर्गत रहने वाली एक छात्रा की ओर से एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया कि रोज़ना स्कूल आने-जाने के दौरान अरविन्द तिवारी पुत्र दिनेश तिवारी, निवासी खोही बाजार परिक्रमा मार्ग, चित्रकूट द्वारा परेशान किया जाता है। पीड़ित छात्रा ने का आराेप है कि अरविन्द उसे छेड़ने के साथ ही जबरन उठा ले जाने की धमकी भी देता है।

जब छात्रा ने यह बात अपने माता-पिता को बताई और आरोपित के खिलाफ थाने में शिकायत देने की बात कही, तो उसने परिवार को जान से मारने और घर में आग लगाने की धमकी दी। छात्रा का यह भी बताया कि आराेपित शराब और नशे का आदी है तथा उसके रिश्तेदार बांसी, मुरवां, बांदा और अतर्रा क्षेत्र में रहते हैं, इसलिए वह अक्सर गांव के आसपास आता जाता है, इससे पूरा परिवार दहशत में है और किसी अप्रिय घटना की आशंका जताई

है।

सीओ नरैनी ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर गिरवा थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मंगलवार की रात मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस

आरोपित की तलाश कर रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह