मुंबई, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुंबई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल (एएनसी) की कांदिवली यूनिट ने अंधेरी पश्चिम में 1.16 करोड़ रुपये मूल्य की 292 ग्राम हेरोइन जब्त की है। पुलिस ने दो ड्रग तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। एएनसी की टीम दोनों आरोपितों से गहन पूछताछ कर रही है।
मामले की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि एएनसी की कांदिवली टीम को सूचना मिली थी कि अंधेरी स्टेशन के पास वेस्ट में मादक पदार्थों की विक्री के सिलसिले में ड्रग तस्कर आने वाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने अंधेरी स्टेशन के वेस्ट में निगरानी रखी थी और मंगलवार को जैसे ही दोनों तस्कर आए, वहां सादे वेश में तैनात पुलिसकर्मियों ने दोनों को रोककर उनकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनके बैग से 292 ग्राम उच्च श्रेणी का मादक पदार्थ मिला है।
पुलिस ने ड्रग्स जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जब्त ड्रग्स की अनुमानित कीमत ₹1.16 करोड़ है।
अधिकारी ने कहा, ये दोनों निचले स्तर के वाहक प्रतीत होते हैं। उनके पीछे का नेटवर्क बड़ा है और हम उनके संचालकों और वित्तपोषकों की पहचान करने के लिए आरोपितों से पूछताछ कर रहे हैं। दोनों से गहन पूछताछ जारी है और इस मामले में और भी आरोपितों के गिरफ्तार होने की संभावना है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव