
मोरीगांव, 19 नवम्बर (Udaipur Kiran) । असम के मोरीगांव जिले के शिलपुखुरी गांव में बुधवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक शव बरामद किया गया। शव धिंग–जाजरी संपर्क सड़क के किनारे स्थित एक तालाब में तैरता हुआ पाया गया।
लोगों ने शव को देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची तथा शिलपुखुरी प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित तालाब से शव को बाहर निकाला।
मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। ग्रामीणों को संदेह है कि किसी ने हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया होगा। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम और जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोरीगांव भेज दिया।
———
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश