
मुंबई, 19 नवंबर, (Udaipur Kiran) । मुंबईकरों के मानसिक स्वास्थ्य, शारीरिक फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण के लिए 30 नवंबर 2025 को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित एमएमआरडीए मैदान पर ‘राइड टू एम्पावर मुंबई साइकलथॉन 2025’ का आयोजन किया गया है। ‘साइकलथॉन’ के प्रतिभागियों के लिए 10 किलोमीटर, 25 किलोमीटर, 50 किलोमीटर और 100 किलोमीटर की दूरी के विकल्प रखे गए हैं। इसमें हर आयु वर्ग और क्षमता वाले लोग शामिल हो सकेंगे। आयोजन में भाग लेने वालों को पूरा स्वास्थ्य सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा।यह कार्यक्रम ‘फिट इंडिया’ अभियान के अंतर्गत लोहा फाउंडेशन द्वारा खेल प्राधिकरण के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। यह पहल आदित्य बिड़ला एजुकेशन ट्रस्ट की इकाई ‘एम्पावर’ द्वारा समर्थित है। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने ‘साइकलथॉन’ को समर्थन देते हुए मुंबईकरों से आगे आने की अपील की है। खान ने कहा कि मुंबई के लोग इस पहल में शामिल होकर स्वस्थ जीवन की ओर कदम बढ़ाएं और सामाजिक जागरूकता का संदेश दें। उन्होंने कहा कि हर कदम, हर प्रयास बदलाव की दिशा में महत्वपूर्ण है।आयोजन के प्रमुख सलाहकार कृष्णा प्रकाश ने बताया कि साइकिल चलाना सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि अनुशासन, धैर्य और सामूहिकता का प्रतीक है। कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता क्षेत्र, संगीत, जुम्बा, पौष्टिक नाश्ता और एक विशेष दान पंजीकरण व्यवस्था भी होगी, जिसके माध्यम से लोग मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के समर्थन के लिए योगदान दे सकेंगे।
(Udaipur Kiran) / कुमार