
रायपुर, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बुधवार को एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री चौहान रायपुर पहुंचने के बाद विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे, वे इस दौरान धमतरी भी जाएंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक केंद्रीय मंत्री चौहान सुबह आईसीएआर-एनआईबीएसएम भवन पहुंचेंगे। यहां परिसर में पौधरोपण करेंगे, फिर एक समीक्षा बैठक लेंगे। सुबह 10.40 बजे कृषक संवाद और कृषि चौपाल कार्यक्रम में शामिल होंगे, 11.10 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर धमतरी जिला जाएंगे। धमतरी में दोपहर 12.30 से दोपहर 2.30 बजे तक कृषक सम्मेलन में शामिल होंगे। यह सम्मेलन धमतरी के डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान में आयोजित किया गया है। केंद्रीय मंत्री चौहान कार्यक्रम के बाद दोपहर 2.40 बजे रवाना होकर रायपुर आएंगे।
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा