Chhattisgarh

बलरामपुर : ठंड के चलते जिले में बदला स्कूलों का समय, आदेश जारी

जारी आदेश की कॉपी।

बलरामपुर, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में लगातार बढ़ रही ठंड और अत्यधिक तापमान गिरावट को देखते हुए बलरामपुर-रामानुजगंज कलेक्टर ने सभी शासकीय, अशासकीय, मान्यता प्राप्त एवं अन्य सभी स्कूलों के संचालन समय में बदलाव किया है। कलेक्टर द्वारा 18 नवंबर की देर शाम काे जारी आदेश के अनुसार यह बदला़ हुआ समय 31 जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेगा। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

नए प्रावधान के अनुसार दो पाली में संचालित होने वाली स्कूलों में पहली पाली सोमवार से शुक्रवार सुबह 9:00 बजे से 12:30 बजे तक चलेगी, जबकि शनिवार को इसका संचालन दोपहर 12:45 बजे से 4:15 बजे तक होगा। दूसरी पाली के स्कूल सोमवार से शुक्रवार दोपहर 12:45 बजे से 4:15 बजे तक तथा शनिवार को सुबह 9:00 बजे से 12:30 बजे तक संचालित किए जाएंगे।

वहीं एक पाली में संचालित होने वाली स्कूलों का समय सोमवार से शुक्रवार 10:00 बजे से 4:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। शनिवार को एक पाली वाले स्कूल सुबह 9:00 बजे से 12:30 बजे तक खुलेंगे। कलेक्टर कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि यह व्यवस्था छात्रों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई है, ताकि ठंड के प्रभाव से बच्चों को होने वाली समस्याओं को कम किया जा सके।

आदेश की प्रति विद्यालय शिक्षा विभाग, जिला शिक्षा अधिकारियों, सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों, जनपद पंचायतों, सरगुजा संभाग तथा संबंधित सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों को भेज दी गई है, ताकि संशोधित समयानुसार स्कूल संचालन सुनिश्चित किया जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय