मुंबई, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुंबई यूनिवर्सिटी (एमयू) ने इंडो–जापानी शैक्षणिक और औद्योगिक सहयोग को नई दिशा देते हुए ‘इंडिया–जापान टैलेंट मोबिलिटी प्रोग्राम’ का सफल आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय छात्रों को जापान की अग्रणी कंपनियों में रोजगार, इंटर्नशिप और शोध के अवसरों से जोड़ना है।
यह कार्यक्रम करियर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल और अल्केश दिनेश मोदी इंस्टिट्यूट ऑफ फाइनेंशियल मैनेजमेंट स्टडीज के साझे में आयोजित किया गया था। यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों और संबद्ध महाविद्यालयों के कुल 150 विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। सेमीकंडक्टर, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, आईटी, एआई/डेटा साइंस और प्रबंधन के क्षेत्रों में उद्योग–अकादमिक सहयोग को बढ़ावा देना इसका मुख्य उद्देश्य रहा।
इसमें जापान और भारत में कार्यरत नौ प्रमुख जापानी कंपनियों—जेटीबी कॉर्पोरेशन, एनईसी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, सुजुकी आर एंड डी सेंटर, ग्लोबल प्लान इंक., 136 एलएलसी, डीएनपी प्लानिंग नेटवर्क, एआईजीओ कंपनी लिमिटेड, इन्फोब्रिज ग्रुप और मार्केट एक्ससेल डेटा मैट्रिक्स—के 29 प्रतिनिधियों ने सहभागिता दर्ज कराई। यह कार्यक्रम भारत–जापान के बीच वर्ष 2030 तक 5 लाख पेशेवरों की गतिशीलता बढ़ाने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / वी कुमार