CRIME

किशोरी को बहला फुसला कर अगवा कर दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार, जेल

किशोरी को बहला फुसला कर अगवा कर दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार आरोपित करन।

मुरादाबाद, 18 नवम्बर (Udaipur Kiran) । महानगर के थाना कटघर पुलिस ने उत्तराखंड के कुंडा थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी नेकी निवासी करन को किशोरी को बहला फुसला कर अगवा कर दुष्कर्म करने के आरोप में मंगलवार शाम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से जिला कारागार भेज दिया गया। आरोपित के खिलाफ पॉक्सो एक्ट भी लगाई गई है।

थाना कटघर एसएचओ विनोद कुमार ने बताया कि बीते 27 अक्टूबर रामपुर के बिलासपुर थाना क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कराया था। जिसमें बताया कि उसकी 15 वर्षीय भतीजी 26 अक्टूबर को अपनी दादी के साथ घर से चन्दौसी जाने के लिए निकली थी। मुरादाबाद में बस बदलने के लिए बस स्टैंड पर उतरी थी। तभी किशोरी पानी पीने गई और गायब हो गई।

काफी तलाश करने पर भी उसका पति नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो किशोरी एक युवक के साथ जाते दिखी। जिसके बाद पुलिस ने पहचान कर विवेचनात्मक र्कावाई के दौरान किशोरी को बरामद कर लिया। उसके बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पूर्व में दर्ज अपहरण के मुकदमे में दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धारा बढ़ाई गई।

इस मामले में मंगलवार शाम को एसआई रोहित कुमार की टीम ने प्रकाश में आए उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी नेकी निवासी करन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल