CRIME

सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर छह लाख की ठगी

jodhpur

जोधपुर, 18 नवम्बर (Udaipur Kiran) । महामंदिर थाना इलाके में नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक बेरोजगार युवक से छह लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रामनगर रामपुरा भाटियान निवासी हडमानराम पुत्र जगदीश जाट ने पुलिस को बताया कि जून 2023 में नागौर निवासी करना राम उर्फ करण जो जोधपुर में पेगासस करियर अकादमी चलाता है। उसने एलडीसी पद पर सरकारी नौकरी दिलवाने का झांसा दिया था।

आरोपी ने कहा कि एसएससी विभाग में उसके जान-पहचान वाले अधिकारी हैं। पैसे देने पर नौकरी पक्की करवा देगा। हडमानराम के अनुसार करन चौधरी ने जून 2023 से जुलाई 2024 के बीच अलग-अलग किश्तों में 6 लाख रुपए लिए। इनमें से 4 लाख 10 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए। एक लाख 90 हजार रुपए नकद दिए गए। तय समय के बाद भी नौकरी नहीं मिली और आरोपी टालमटोल करता रहा। जब पीडि़त ने अपनी राशि लौटाने को कहा तो आरोपी ने धमकियां दीं।

रिपोर्ट में हडमानराम ने बताया कि करन चौधरी ने कई बार गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी। इस पूरे प्रकरण से वह मानसिक रूप से प्रताडि़त है। पीडि़त ने आरोपी के खिलाफ वॉट्सएप चैट, ट्रांजैक्शन स्टेटमेंट और धमकी वाले वीडियो पुलिस को साक्ष्य के रूप में सौंपे हैं। पीडि़त ने बताया कि उसने ब्याज पर कर्ज लेकर ये रकम दी थी। अब पैसे नहीं मिलने से पूरा परिवार आर्थिक तंगी में है। माता-पिता की तबीयत खराब रहने लगी है।

(Udaipur Kiran) / सतीश