
मुरादाबाद, 18 नवम्बर (Udaipur Kiran) । सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रहने वाली पत्नी ने अपने पति पर जबरदस्ती बाल कटवाने और जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के आशियाना कॉलोनी निवासी पूनम पाल ने दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि उसकी शादी एक वर्ष पूर्व कालोनी में रहने वाले मोहन पाल के साथ हुई थी। पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति ने उस पर शक करना और उसे परेशान करना शुरू कर दिया था। उसके बाल बहुत लंबे और घने थे। पति ने जबरदस्ती उसके सिर के बाल भी कटवा दिए हैं। उसने इसका विरोध किया तो आरोपित पति ने जान से मारने की कोशिश की। सिविल लाइंस थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित पति मोहन पाल के खिलाफ मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल