Chhattisgarh

धमतरी : हर्बल गार्डन पर रोक लगाने की मांग, संस्थापक सदस्य नाराज

नारेबाजी करते हुए दरस्ट के संस्थापक सदस्य ।

धमतरी, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । आदिशक्ति मां अंगारमोती परिसर गंगरेल में वन विभाग द्वारा बनाए जा रहे हर्बल गार्डन के विरोध में ट्रस्ट के संस्थापक सदस्यों ने मंगलवार को वन मंडलाधिकारी धमतरी और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ट्रस्ट ने मांग की है कि हर्बल गार्डन का निर्माण वर्तमान स्थल पर रोककर इसे अन्य उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित किया जाए।

संस्थापक सदस्यों ने बताया कि मां अंगारमोती धाम में प्रतिदिन दूर-दूर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। भविष्य में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए धर्मशाला, मेला स्थल, पार्किंग तथा अन्य आवश्यक निर्माण कार्य प्रस्तावित हैं। ऐसे में जिस स्थान को इन विकास कार्यों के लिए चिन्हित किया गया है, उसी भूमि पर वन विभाग द्वारा हर्बल गार्डन का निर्माण कराया जा रहा है। इससे मंदिर परिसर का क्षेत्रफल सीमित हो जाएगा और आगामी वर्षों में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु निर्माण कार्यों के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध नहीं होगी।

ट्रस्ट के अनुसार पूर्व में भी मंदिर समिति द्वारा अतिरिक्त भूमि आवंटन की मांग कलेक्टर धमतरी के समक्ष रखी जा चुकी है। यदि हर्बल गार्डन का निर्माण जारी रहा तो निस्तारी संबंधी कार्यों और विस्तार योजनाओं के लिए अत्यंत कम क्षेत्र बचेगा, जिससे भविष्य की आवश्यकताओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

मांग पर चर्चा के दौरान वन मंडलाधिकारी धमतरी ने हर्बल गार्डन के स्थान पर पुनर्विचार करने का आश्वासन दिया।

ज्ञापन सौंपने वालों में ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य हेमलाल ठाकुर, कोमल ठाकुर, शिवचरण नेताम, पुजारी ईश्वर नेताम, मनराखन सिंह ध्रुव, शत्रुघ्न ध्रुव, भगत उईके, सुदर्शन ठाकुर, हुलार सिंह कोर्राम, नकुल नेताम और तुकाराम मरकाम प्रमुख रूप से शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा