Chhattisgarh

कोरबा :कलेक्टर ने समय-सीमा बैठक में विभागीय कार्यों को तेजी से पूरा करने दिए निर्देश

कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत ने समय-सीमा बैठक में दिए निर्देश: मेगा प्रोजेक्ट और धान खरीदी कार्यों को तेज गति से पूरा करने पर जोर

कोरबा, 18 नवम्बर (Udaipur Kiran) ।

कलेक्टर अजीत वसंत की अध्यक्षता में आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा (टीएल) बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों की लंबित फाइलों, प्रकरणों एवं प्रमुख सरकारी योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्टर ने सभी विभागों को संवेदनशीलता और तत्परता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में सबसे पहले भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को डिजिटाइजेशन कार्य को तेजी से पूरा करने तथा सभी सुधारात्मक कार्य तय समय सीमा में निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनदर्शन में लंबित प्रकरणों को भी प्राथमिकता से निपटाने पर जोर दिया।

कलेक्टर वसंत ने जिले में चल रही धान खरीद प्रक्रिया की विस्तृत समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों के टोकन कटने के बाद उन्हें समय पर धान बेचने की सुविधा मिले। उन्होंने नवनियुक्त कर्मचारियों को उचित प्रशिक्षण देने, कंप्यूटर प्रविष्टियों में त्रुटि न होने देने तथा खरीदी प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। धान खरीदी केंद्रों में आवश्यक सुविधाएँ सुनिश्चित करने पर भी विशेष जोर दिया गया।

बैठक में कलेक्टर ने वनांचल क्षेत्रों में संचालित अधोसंरचना विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने रेलवे, पावर प्लांट, राष्ट्रीय राजमार्ग और अन्य मेगा परियोजनाओं के अधिकारियों से कहा कि राज्य स्तर पर इन कार्यों की नियमित समीक्षा होती है, इसलिए इन्हें निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए।

महिला एवं बाल विकास विभाग को रेडी-टू-ईट उत्पादन मशीन की स्थापना कर कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। वहीं प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों को उपलब्ध कराए जा रहे सोलर सिस्टम की स्थिति की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने विद्युत विभाग को डीएमएफ से स्वीकृति मिलते ही कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

सीएसआर मद से स्वीकृत सड़क निर्माण कार्यों पर भी चर्चा की गई, जिसमें कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी को शीघ्र टेंडर जारी करने और अन्य निर्माण कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए।

उन्होंने सभी एसडीएम एवं जनपद सीईओ को लंबित वसूली प्रकरणों में प्रभावी कार्रवाई कर साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी