
जयपुर, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की अजमेर टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए रूपनगर जिला ब्यावर के पटवारी आनन्द मेघवाल को गिरफ्तार किया गया। आरोपित पटवारी ने परिवादी की जमीन से सम्बन्धित नामान्तरकरण खोलने की एवज में रिश्वत मांगी थी।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि एसीबी की अजमेर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि पटवारी आनन्द मेघवाल उसकी जमीन का विरासत का नामांतरण खोलने की एवज में आठ हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। जिस पर शिकायत का सत्यापन करवाया और फिर एसीबी अजमेर टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचन्द्र के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए पटवारी आनन्द मेघवाल को सात हजार रुपये की रिश्वत लेते हुये पकडा गया है।
—————
(Udaipur Kiran)