
धमतरी, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ राज्य के साथ धमतरी जिले में भी खरीफ उपार्जन वर्ष 2025-26 के लिए धान खरीद कार्य 15 नवंबर से सुव्यवस्थित ढंग से शुरू हो गया है। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिले में 100 धान उपार्जन केंद्रों के माध्यम से धान खरीद की जा रही है। इस सीजन में जिले के लिए 66 लाख क्विंटल धान खरीद का अनुमानित लक्ष्य निर्धारित किया गया है। राज्य सरकार किसानों के धान की समयबद्ध एवं पारदर्शी खरीद के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में जिला प्रशासन ने बारदाना, परिवहन, सुरक्षा, नापतौल एवं आईटी व्यवस्था सहित सभी आवश्यक तैयारियाँ समय रहते सुनिश्चित कर ली हैं।
मंगलवार को जिलेभर में 1,323 किसानों को टोकन जारी किए गए हैं, जिसके माध्यम से लगभग 63 हजार क्विंटल धान खरीदी प्रस्तावित है। सभी उपार्जन केंद्रों में नोडल अधिकारी एवं संबंधित विभागीय अधिकारी लगातार निरीक्षण कर खरीद कार्य पर निगरानी बनाए हुए हैं। उपार्जन केंद्रों में आने वाले किसानों की कड़ी नापतौल प्रक्रिया, गुणवत्ता जाँच और पूर्ण पारदर्शिता के साथ धान खरीद की जा रही है। सभी केंद्रों में पर्याप्त बारदाना उपलब्ध है तथा किसी प्रकार की बाधा न हो, इसके लिए पर्याप्त कार्मिक और संसाधन तैनात किए गए हैं। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा जिले में धान खरीद कार्य की दैनिक समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने सभी केंद्रों में किसानों की सुविधा सुनिश्चित करने हेतु भीड़ प्रबंधन, टोकन वितरण प्रणाली, परिवहन व्यवस्था और भुगतान प्रक्रिया को और अधिक सुचारू बनाने के निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी निर्धारित तिथि और समय पर ही उपार्जन केंद्र पहुँचे, जिससे खरीद प्रक्रिया सुचारू एवं व्यवस्थित ढंग से संचालित हो सके। राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसान हित सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा जिले में धान खरीद कार्य पूरी पारदर्शिता, गुणवत्ता और जवाबदेही के साथ जारी है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा