
गुवाहाटी, 18 नवम्बर (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने बरपेटा जिले में बार–बार होने वाली बाढ़ की समस्या से निपटने के लिए एक एकीकृत भू-पर्यावरणीय अध्ययन को मंजूरी दी है।
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर बताया कि यह अध्ययन बाढ़ संभावित क्षेत्रों का मानचित्रण करेगा, बाढ़ के कारणों की पहचान करेगा, वैकल्पिक जल-प्रवाह मार्गों की योजना तैयार करेगा और दीर्घकालिक उपशमन रणनीतियों का खाका बनाएगा। उनका कहना है कि यह पहल खासकर उन इलाकों में एक सुरक्षित और अधिक सहनशील असम के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, जो हर वर्ष बाढ़ की मार झेलते हैं।
सरकार को उम्मीद है कि यह व्यापक भूमि और पर्यावरण मूल्यांकन बरपेटा क्षेत्र में आवश्यक हस्तक्षेपों और ढांचागत सुधारों का मार्ग प्रशस्त करेगा, जिससे भविष्य की बाढ़ स्थितियों से निपटने में तैयारी को मजबूती मिलेगी।
———–
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश