CRIME

छेड़छाड़ से परेशान युवती ने दांताें से काटी युवक की जीभ

बिल्हौर थाना की फ़ाइल फोटो

कानपुर, 18 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में मंगलवार काे बिल्हौर थाना क्षेत्र अंतर्गत खेत पर गई युवती से युवक ने छेड़छाड़ कर दी। उसकी हरकताें से परेशान युवती ने युवक की जीभ दांतों से काट ली। घटना की जानकारी पर पहुंचे परिजनाें घायल युवक और कटे हुए जीभ के टुकड़े काे लेकर उपचार के लिए सीएचसी पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने युवक को हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर आरोपितों की तलाश में जुट गई है।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने मंगलवार को बताया कि बिल्हौर के दरियापुर गांव निवासी युवक का गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन पहले शादी तय होने पर युवती ने प्रेमी से मिलना बंद कर दिया था। इस कारण युवक परेशान था। दोपहर युवती खेतों की ओर गई थी। यह देख पीछे से युवक भी खेत पर पहुंचकर खुद से शादी का दबाव बनाने लगा। विराेध करने पर वह जबरदस्ती करने लगा ताे युवती ने प्रेमी की जीभ अपने दांतों से काट ली।

घटना के बाद युवक काफी देर तक वही तड़पता रहा। सूचना पर पहुंची घायल युवक की पत्नी उसे अस्पताल लेकर पहुंची, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। पीड़ित की पत्नी की ने बताया कि पुरानी रंजीश के चलते साजिशन के तहत युवती ने उसके पति की जीभ काटी है। महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को टीमें दबिश दे रही हैं।

—————-

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप