मुंबई. 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के निकाय चुनावों के लिए उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। सोमवार को जारी की गई सूची में डीसीएम शिंदे, रामदास कदम, गजानन कीर्तिकर, आनंदराव अडसूल, श्रीकांत शिंदे सहित 40 नेताओं का नाम शामिल है।
राज्य की 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों के लिए उम्मीदवारी अर्ज भरने की तिथि समाप्त हो गई है। अगले कुछ दिनों में चुनाव प्रचार शुरू हो जाएगा। शिवसेना की ओर से घोषित किए गए 40 स्टार प्रचारक चुनाव काल में पार्टी की नीतियों, सरकार के खासकर उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और पार्टी के दूसरे मंत्रियों, सांसदों और विधायकों के किए गए कामों की जानकारी लोगों तक पहुंचाएंगे। पार्टी उम्मीदवारों के लिए वे वोट मांगेंगे।
स्टार प्रचारकों की सूची
डीसीएम एकनाथ शिंदे, रामदास कदम, गजानन कीर्तिकर, आनंदराव अडसुल, डॉ. श्रीकांत शिंदे, प्रतापराव जाधव, डॉ. नीलम गोर्हे, मीना कांबली, प्रकाश पाटिल, भावना गवली, गुलाबराव पाटिल, दादाजी भुसे, उदय सामंत, शंभूराज देसाई, संजय राठौड़, संजय शिरसाट, भरतशेठ गोगावले, प्रकाश आबीटकर, प्रताप सरनाईक, आशीष जायसवाल, योगेश कदम, दीपक केसरकर, श्रीरंग बारणे, धैर्यशील माने, संदीपन भूमरे, नरेश म्हस्के, रवींद्र वायकर, मिलिंद देवड़ा, डॉ. दीपक सावंत, शाहजी बापू पाटिल, राहुल शेवाले, डॉ. मनीषा कायंदे, नीलेश राणे, राजन साल्वी, प्रीति बंड, संजय निरुपम, राजू वाघमारे, डॉ. ज्योति वाघमारे, पूर्वेश सरनाईक और राहुल लोंढे
—————
(Udaipur Kiran) / वी कुमार