
भोपाल, 17 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बांगलादेश के ढाका में आयोजित एशियन आर्चरी चैम्पियनशिप-2025 में भारत के तीरंदाजों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि भारत के तीरंदाजों ने 6 स्वर्ण सहित 10 पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि 18 साल बाद रिकर्व बो पुरुष वर्ग में स्वर्ण पदक से राष्ट्र गौरवान्वित हुआ है। वैश्विक मंच पर तिरंगा लहराने वाले हमारे प्रतिभावान खिलाड़ियों पर देशवासियों को गर्व है।
(Udaipur Kiran) तोमर