Uttar Pradesh

इसरो के वैज्ञानिक अभिषेक सिंह ने चंद्रयान-3 के लैडिंग की जानकारी दे छात्रों का बढ़ाया उत्साह

द पिलर्स सिक्टौर प्रांगण में बियोंड बेसिक्स ३.० का वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ भव्य आयोजन*

गोरखपुर, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । द पिलर्स सिक्टौर प्रांगण में बियोंड बेसिक्स ३.० का वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी का साेमवार काे भव्य आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि इसरो के वरिष्ठ वैज्ञानिक व चंद्रयान-3 के प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक सिंह तथा जज के रूप में प्रो. दिनेश (बायोटेक विभाग, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय) ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया।

प्रमुख मॉडलों में इंट्री एक्सैक्ट काउंटर, मैग्नेटिक लेविटेशन,रिवर क्लीनिंग सिस्टम,रडार आर्टिलरी विज़न,एयर कंडीशनर मॉडल, अल्कोहल-डिटेक्शन स्मार्ट हेलमेट,इलेक्ट्रिक लिफ्ट,जेश्चर कंट्रोल रोबोटिक हैंड,कैलकुलेटरी सिस्टम,प्रोटेक्टर मॉडल, हाइड्रो इलेक्ट्रिक मॉडल तथा गेश्चर- वॉइस कंट्रोल,आदि शामिल रहे। रडार आर्टिलरी विज़न प्रोजेक्ट को पापुलर चॉइस पुरस्कार मिला तथा हाइड्रोइलेक्ट्रिक मॉडल को बेस्ट जूरी पुरस्कार असिस्टेंट डायरेक्टर ईशान राणा द्वारा दिया गया।

अभिषेक सिंह ने नन्हे वैज्ञानिकों की सराहना करते हुए चंद्रयान-3 की लैंडिंग का वीडियो दिखाया और पेलोड,रॉकेट लॉन्चिंग व री-यूज़ेबिलिटी पर जानकारी दी। टेलिस्कोपिक अवलोकन प्रदर्शनी का विशेष आकर्षण रहा, जिसमें छात्रों व अभिभावकों ने ग्रह-नक्षत्रों को देखा व समझा। कक्षा १ के वर्किंग मॉडल प्रोजेक्ट को देख के बहुत प्राभावित हुए और उन्होंने ग्रुप कप्तान सुधांशु शुक्ला द्वारा दो बच्चों को सर्टिफिकेट देने की बात की।

विद्यालय के प्रबंधक आर.पी. शाही, मेंटोर डॉ कीर्ति शाही, उप प्रबंधक ईशान राणा, महिमा करोल तथा उप प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा की सराहना करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया।

विद्यालय के प्रबंधक आर.पी. शाही ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों की प्रतिभा को निखारते हैं तथा उन्हें बहुमुखी व्यक्तित्व विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम उत्साह, नवाचार और सफलता के साथ संपन्न हुआ।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय