Madhya Pradesh

राजगढ़ःसिंचाई के लिए पानी नही मिलने से नाराज किसानों ने किया चक्काजाम, लिखित आश्वासन पर हटे

नाराज किसानों ने किया चक्काजाम, लिखित आश्वासन पर हटे

राजगढ़,17 नवंबर (Udaipur Kiran) । रबी की फसल के लिए पानी नही मिलने से नाराज किसानों ने सोमवार को राजगढ़- खुजनेर मार्ग स्थित ग्राम कुंडीबे जोड़ पर विरोध प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम कर दिया। जाम से वाहनों की लंबी कतारें लग गई और लगभग ढ़ाई घंटे तक आवागमन बाधित रहा। खबर लगने पर मोहनपुरा परियोजना के अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने लिखित आश्वासन दिया तब किसान जाम से हटे।

प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि पिछले एक साल से पानी की उपलब्ध्ता की मांग कर रहे है, लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नही हुआ। रबि की फसलों के लिए पानी नही मिलने से नाराज किसान राजगढ़-खुजनेर रोड़ पर ग्राम कुंडीबे के समीप एकत्रित हो गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चक्काजाम कर दिया। रोड़ पर जाम लगने से वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना पर स्थानीय प्रशासन व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने समझाइश दी, लेकिन किसान लिखित आश्वासन देने की बात कहकर डटे रहे। प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक हेमराज कल्पोनी ने कहा कि हम इस मांग को काफी समय से उठा रहे है, लेकिन जिम्मेदारों ने गंभीरता नही दिखाई, जिसके चलते सड़क पर उतरना पड़ा। मोहनपुरा परियोजना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लंबी बातचीत के बाद किसानों ने लिखित आश्वासन पर सहमति जताई। विभाग ने आश्वासन दिया कि 20 नवंबर को हर हाल में पानी छोड़ा जाएगा, इसके बाद किसानों को परेशानी नही होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक