
प्रयागराज, 17 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उप्र के प्रयागराज जिले के कैंट थाना क्षेत्र से किशोरी की हत्याकांड खुलासा करते हुए सोमवार को सेना में नौकरी करने वाले युवक को थरवई थाना क्षेत्र में स्थित मनसैता नदी के पास कुसुगुर से गिरफ्तार किया। हत्या में प्रयुक्त औजार बरामद किया। आरोपित युवक के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत एवं पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि गिरफ़्तार आरोपित प्रयागराज जिले के थरवई थाना कुसुंगुर गांव निवासी हर्षवर्धन सिंह उर्फ दीपक पुत्र रणधीर सिह है। वह सेना में नौकरी करता था।
उन्होंने बताया कि कैंट थाना क्षेत्र में रहने वाली किशोरी से इंस्टाग्राम के माध्यम से दोनों में दोस्ती हो गई। आरोपित हर्षवर्धन उर्फ दीपक की शादी दूसरी लड़की से शादी तय हो गई। जिसके बाद शादी की जानकारी होते ही किशोरी आरोपित पर शादी करने का दबाव बनाने लगी। शादी एवं जेल जाने के भय से किशोरी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और किशोरी को मिलने के बहाने बुलाया जहाँ दोनो मे तीखी बहस हुई तथा दीपक ने चाकू से मृतका के शरीर पर कई वार किये जिससे मृतका की मृत्यु हो गयी। आरोपित ने घटनास्थल के पास स्थित एक मन्दिर से फावड़ा लाकर नाले के पास शव को मिट्टी में दबा दिया।
घटना के संबंध में कैण्ट पुलिस, SOG नगर एवं गंगानगर की संयुक्त टीम द्वारा आईसीसीसी के सहयोग से थाना धारा 137(2) बढोत्तरी धारा 103(1),238 बी.एन.एस. से सम्बन्धित आरोपित हर्षवर्धन सिंह उर्फ दीपक पुत्र रणधीर सिह निवासी कुसुंगुर थाना थरवई जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर को पुराना पुल मनसईता नदी ग्राम कुसुंगुर के पास थाना क्षेत्र थरवई से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने आरोपित के कब्जे से एक चाकू व घटना मे प्रयुक्त फावड़ा बरामद किया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल