
कानपुर, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । अनवरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत डी-2 गैंग का शूटर और हिस्ट्रीशीटर एजाजुद्दीन उर्फ सबलू के गुर्गे इरफान चूड़ी वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके बाद करीब एक किलोमीटर लंबा पैदल जुलूस निकालकर इलाकाई लोगों में सुरक्षा का एहसास कराया। जेल में बंद सबलू ने एक व्यक्ति से पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। पति को हिस्ट्रीशीटर से बचाने के लिए महिला ने इरफान को एक लाख रुपये दिए थे। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त मध्य श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि कमिश्नरेट के सेंट्रल ज़ोन में पिछले तीन दिनों में 50 से अधिक अपराधियों का सत्यापन किया गया है। जिन अपराधियों का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है, उन्हें थानों पर बुलाकर जांच एवं सत्यापन की कार्रवाई की गई। इसी क्रम में सोमवार को इरफ़ान चूड़ी वाले को गिरफ्तार किया गया है।
इस प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जिस स्थान से उसने कॉल कर फिरौती मांगी थी, वहां भी जांच की गई। पुलिस कमिश्नर के निर्देशानुसार सेंट्रल ज़ोन में अपराध और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी व सत्यापन के लिए टीमें सक्रिय रूप से काम कर रही हैं और उनकी हर गतिविधि पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप