
कोरबा, 17 नवंबर(Udaipur Kiran) ।जिला पंचायत कोरबा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश कुमार नाग ने आज सोमवार को जिला पंचायत में जनपद पंचायत कोरबा तथा जनपद पंचायत करतला में प्रधानमंत्री आवास योजना–ग्रामीण के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विस्तृत समीक्षा बैठक ली। बैठक में जनपद पंचायत कोरबा एवं करतला के सीईओ, ब्लॉक कॉर्डिनेटर, तकनीकी सहायक, पीएम आवास क्लस्टर नोडल अधिकारी, सचिव, रोजगार सहायक एवं आवास मित्र उपस्थित रहे।
सीईओ श्री नाग ने जनमन आवास अंतर्गत ग्राम पंचायतवार प्रगति की समीक्षा करते हुए अपूर्ण आवासों को दिसंबर 2025 तक हर स्थिति में पूर्ण कराने के निर्देश दिए।उन्होंने वर्ष 2024–25 के अंतर्गत प्रथम किस्त प्राप्त आवासों को शीघ्र प्रारंभ कर प्लिंथ लेवल तक निर्माण एवं जियोटैग कराने, तथा टॉप लेवल पर लंबित आवासों को एक माह के भीतर पूर्ण करने की सख्त हिदायत दी।
वित्तीय वर्ष 2025–26 के प्रथम किस्त प्राप्त सभी हितग्राहियों के आवासों को एक सप्ताह के भीतर कार्य प्रारंभ कराने, तथा वर्ष 2016–23 एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के सभी अप्रारंभ, अपूर्ण एवं निर्माणाधीन आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए गए।
आवास निर्माण में न्यून प्रगति प्रदर्शित करने वाले 09 ग्राम पंचायतों के नोडल अधिकारी, सचिव, रोजगार सहायक तथा आवास मित्रों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश सीईओ द्वारा दिए गए, ताकि समयबद्ध रूप से आवास पूर्णता सुनिश्चित की जा सके।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी