

कोरबा, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) ।कोरबा के कोसाबाड़ी क्षेत्र में नवनिर्मित वेंडिंग जोन के लोकार्पण कार्यक्रम में सब्जी और फल विक्रेताओं ने अनोखे अंदाज में खुशी व्यक्त की। सब्जी विक्रेताओं ने आज सोमवार को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन और महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत को फल और सब्जियों से तौलकर उनका आतिथ्य किया तथा व्यवस्थित वेंडिंग जोन की सौगात दिए जाने पर आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में उद्योग मंत्री ने वेंडिंग जोन का लोकार्पण करते हुए भी किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी स्वीकृत कार्यों को समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए।
विक्रेताओं को मिला व्यवस्थित स्थान
नगर निगम कोरबा द्वारा कोसाबाड़ी चौक में वर्षों से सड़क किनारे दुकान लगाने वाले लघु व्यवसायियों के लिए की लागत से वेंडिंग जोन का निर्माण कराया गया है। इससे अब फल–सब्जी विक्रेताओं को स्थायी और सुरक्षित दुकानों का लाभ मिल सकेगा।महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने कहा कि सड़क किनारे दुकान लगाने से विक्रेताओं को बारिश, धूप और ठंड में कठिनाई होती थी। कई बार उन्हें हटाया भी जाता था। अब वेंडिंग जोन बनने से उनकी समस्या स्थायी रूप से खत्म हो गई है।
निगम क्षेत्र में 800 करोड़ के विकास कार्य—उद्योग मंत्री
अपने संबोधन में उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि कोरबा की जनता से मिले प्रेम और विश्वास के कारण ही वे जनसेवा कर पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों, मजदूरों, गरीबों और युवाओं के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। निगम क्षेत्र में पिछले डेढ़ वर्ष में लगभग हुए हैं। कोरबा की सभी सड़कों का कायाकल्प भी शीघ्र प्रारंभ होगा।
विक्रेताओं में खुशी की लहर
वेंडिंग जोन मिलने से सब्जी–फल विक्रेताओं में उत्साह दिखाई दिया।
विक्रेता विवेक सिंह राठौर, श्रीमती सावित्री साहू, राजेश साहू सहित अन्य ने बताया कि वे पिछले 20 वर्षों से सड़क पर दुकान लगाते थे। अक्सर हटाए जाने, मौसम और दुर्घटना के डर से परेशान रहते थे। अब उन्हें व्यवस्थित दुकानें मिल चुकी हैं और उनकी दिक्कतें खत्म हो गई हैं। उन्होंने मंत्री और महापौर के प्रति आभार जताया।
प्रेस कॉम्पलेक्स में शौचालय निर्माण का भूमिपूजन
टीपी नगर स्थित प्रेस कॉम्पलेक्स में जिला खनिज न्यास मद से 10 लाख रुपये की लागत से महिला एवं पुरुष शौचालय निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी उद्योग मंत्री ने किया। कार्यक्रम में महापौर, प्रेस क्लब पदाधिकारी, वरिष्ठ पत्रकार एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कोसाबाड़ी वेंडिंग जोन के लोकार्पण और विकास कार्यों की सौगात से क्षेत्र के लोगों, खासकर लघु विक्रेताओं में उत्साह का माहौल रहा।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी