Maharashtra

बोईसर–चिल्हार रोड पर गड्ढों और अतिक्रमण ने ली महिला की जान

मुंबई, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) ।

पालघर के बोईसर–चिल्हार राज्यमार्ग पर गड्ढे और बढ़ते अतिक्रमण के कारण सोमवार सुबह शुभलक्ष्मी कोनार्क (38, निवासी मान) की दर्दनाक मौत हो गई। सड़क किनारे पैदल चल रही महिला को एक दोपहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मारी, जिसके बाद पत्थर लदा ट्रक उनके ऊपर से गुजर गया। बाइक और ट्रक चालक दोनों घटनास्थल से फरार हो गए। बोईसर पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू की है। नागरिकों का आरोप है कि सड़क की खराब हालत और अतिक्रमण पर कार्रवाई न होने से हादसे बढ़ रहे हैं। प्रशासन से तात्कालिक उपायों की मांग की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / जे सिंह