Delhi

चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या, पांच आरोपित गिरफ्तार

पुलिस का लोगो

नई दिल्ली, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । बाहरी उत्तरी जिले के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री के अंदर युवक की हत्या का मामला सामने आया है। चोरी के शक में पीट-पीटकर एक युवक की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने फैक्ट्री मालिक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

बाहरी उत्तरी जिले के पुलिस उपायुक्त हरेश्वर स्वामी ने सोमवार को बताया कि 14 नवंबर को बवाना थाना पुलिस को बीट ऑफिसर हेड कॉन्स्टेबल पवन ने सूचना दी कि सेक्टर-3, डीएसआईआईडीसी स्थित एफ-197 नंबर की एक फैक्ट्री में एक युवक की मौत हो गई है। बताया गया कि उसे एक दिन पहले फैक्ट्री मालिक और उसके मजदूरों ने चोरी के शक में बुरी तरह पीटा था।

सूचना पर पुलिस टीम तुरंत फैक्ट्री पहुंची। वहां बेसमेंट में एक युवक का शव पड़ा मिला, जिससे तेज बदबू आ रही थी। शरीर पर गंभीर चोटों के कई निशान देखकर पुलिस ने हत्या की आशंका जताई और मौके पर जांच के लिए क्राइम टीम को बुलाया। पुलिस उपायुक्त के अनुसार फैक्ट्री परिसर से मिले साक्ष्यों और प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की।

पुलिस उपायुक्त के अनुसार शुरुआत में मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी, लेकिन पुलिस टीम ने आसपास के इलाकों में तलाश की और सूत्रों की मदद से उसकी पहचान मोहित (28) के रूप में हुई। माेहित मेट्रो विहार फेज-2 में रहता है। इधर जांच में सामने आया कि फैक्ट्री मालिक और उसके चार मजदूरों ने चोरी के शक में युवक को पकड़कर घंटों तक पीटा था। जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव को बेसमेंट में छुपा दिया गया था।

पुलिस उपायुक्त के अनुसार पकड़े गए आरोपितों की पहचान फैक्ट्री मालिक अमित तिवारी (42), विपिन कुमार (24), हरी ओम पालीवाल (19), अशोक कुमार झा (38) और सोनू (28) के रूप में हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी