Chhattisgarh

अंबिकापुर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के आगमन पर विशेष पार्किंग व्यवस्था, पुलिस ने जारी की गाइडलाइन

पार्किंग व्यवस्था

अंबिकापुर, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के 20 नवंबर को प्रस्तावित सरगुजा आगमन के मद्देनज़र शहर में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के साथ-साथ पार्किंग सिस्टम को भी पूरी तरह व्यवस्थित कर दिया गया है। पीजी कॉलेज मैदान में होने वाले कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आम नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न सांस्कृतिक दलों के शामिल होने की संभावना को देखते हुए सरगुजा पुलिस ने वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल निर्धारित किए हैं।

एमजी रोड और बनारस रोड की ओर से आने वाले आम नागरिकों के वाहनों के लिए किसान राइस मिल मैदान को P-1 पार्किंग के रूप में निर्धारित किया गया है। राज्यपाल, मुख्यमंत्री और अतिवरिष्ठ अधिकारियों के लिए राजमोहिनी भवन गेट परिसर को P-2 पार्किंग बनाया गया है। वहीं उपमुख्यमंत्री के कारकेट वाहनों के लिए राजमोहिनी भवन के पीछे स्थित बाउंड्री वॉल क्षेत्र को P-3 के रूप में तय किया गया है। अन्य मंत्रीगणों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था भी राजमोहिनी भवन के पीछे स्थित मैदान (P-4) में की गई है।

कार्यक्रम में शामिल होने वाले नृत्य दलों, प्रदर्शनी मेले के स्टाफ, राष्ट्रगान एवं पंडो समूह, फोटो सेशन टीम, तथा रायगढ़-बिलासपुर और घड़ी चौक की ओर से आने वाले आम नागरिकों के लिए पॉलिटेक्निक मैदान को P-5 पार्किंग के रूप में रखा गया है। कलाकेन्द्र मैदान को रिजर्व पार्किंग P-6 घोषित किया गया है। बनारस रोड दिशा से आने वाले दोपहिया वाहनों के लिए टीसीपीसी पार्किंग (P-7) तथा चारपहिया वाहनों के लिए आलोक दुबे का प्लॉट (P-8) निर्धारित किया गया है।

ड्यूटी में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों के वाहनों के लिए बीटीआई मैदान को P-9 की श्रेणी में रखा गया है। व्हीआईपी सेक्टर और मीडिया सेक्टर में बैठने वाले आमंत्रित व्यक्तियों के वाहनों की पार्किंग सर्कस मैदान (P-10) में होगी। बलरामपुर, प्रतापपुर और गोधनपुर मोड़ दिशा से आने वाले आम नागरिकों के लिए सेंट जेवियर्स मैदान को P-11 पार्किंग तय किया गया है, जबकि गोधनपुर मोड़ से आने वालों के लिए नवापारा मैदान, चर्च के सामने स्थित स्थल को P-12 के रूप में चिह्नित किया गया है।

राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक ट्रैफिक डायवर्सन भी लागू रहेगा। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें और सहयोग देकर व्यवस्था को सुचारू बनाए रखें।

(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह