Assam

कामाख्यागुड़ी रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण कार्य अंतिम चरण में

Image related to the Renovation of Kamakhyaguri Railway Station under Amrit Bharat Station Scheme nears completion

गुवाहाटी, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । अमृत भारत स्टेशन योजना (एबीएसएस) के तहत कामाख्यागुड़ी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य अब लगभग पूरा होने के कगार पर है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) के जनसंपर्क अधिकारी ने साेमवार काे बताया कि स्टेशन को आधुनिक स्वरूप देने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न कर लिए गए हैं।

नए स्टेशन भवन का निर्माण बेहतर प्रवेश लॉबी और सर्कुलेटिंग एरिया के साथ किया गया है। प्लेटफॉर्मों को कोटा-स्टोन सतह से सुसज्जित किया गया है, आधुनिक साइनिज लगाए गए हैं और 12 मीटर चौड़ा नया फुट ओवर ब्रिज लिफ्ट सुविधा के साथ बनाया गया है। यात्री सुविधाओं में नए प्रतीक्षालय, उन्नत शौचालय, बेहतर पार्किंग क्षेत्र और मल्टी-थीम लाइटिंग शामिल हैं। स्थानीय कला और सांस्कृतिक तत्वों से स्टेशन परिसर का सौंदर्यीकरण भी किया गया है।

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कुल 92 स्टेशनों का चरणबद्ध तरीके से पुनर्विकास किया जा रहा है। इनमें 50 स्टेशन असम में, 23 पश्चिम बंगाल में, 9 बिहार में, 4 त्रिपुरा में और 6 अन्य उत्तर-पूर्वी राज्यों में शामिल हैं। इन सभी स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में सुधार, बेहतर पहुंच, आधुनिक स्टेशन फसाड, उन्नत सर्कुलेटिंग एरिया और मल्टीमॉडल इंटीग्रेशन पर कार्य चल रहा है।

कामाख्यागुड़ी स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के लगभग पूर्ण होने के साथ, पूसीरे ने उत्तर-पूर्वी भारत और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के अपने संकल्प को दोहराया है। आधुनिक, स्वच्छ और सुरक्षित रेलवे स्टेशनों के निर्माण की दिशा में यह कदम राष्ट्रीय स्तर पर रेल नेटवर्क के आधुनिकीकरण की परिकल्पना को मजबूत करता है।

——————-

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश