Delhi

हत्या की गुत्थी सुलझी, दाे आरोपित गिरफ्तार

पुलिस का लोगो

नई दिल्ली, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर पूर्वी जिले के न्यू उस्मानपुर थाना पुलिस ने खजूरी चौक के पास यमुना खड्ड इलाके में मिले युवक के शव की गुत्थी सुलझाते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल बटनदार चाकू बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपित महिला बनकर राहगीरों को फंसाते थे और फिर सुनसान जगह पर ले जाकर लूटपाट करते थे।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया सोमवार को बताया कि 10 अक्टूबर को खजूरी चौक के नजदीक यमुना खड्ड क्षेत्र से एक युवक का शव मिला था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। शव की हालत और घटनास्थल की प्रकृति को देखते हुए शुरू से ही शक था कि यह लूट के दौरान हुई हत्या का मामला है।

इस मामले की जांच इंस्पेक्टर राजेंद्र कसाना के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम ने तकनीकी विश्लेषण से लेकर स्थानीय पूछताछ तक कई सूत्र खंगाले। इसी दौरान एक संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिली। जिसके आधार पर उनीब अहमद उर्फ दुर्गा उर्फ सिमरन (26) को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपित उनीब टूट गया और उसने हत्या की वारदात कबूल कर ली। उसने बताया कि वह अपने साथी बंटी सिंह (43) के साथ मिलकर महिला वेश में राहगीरों को फंसाते थे। जो कोई बातचीत करता या रुचि दिखाता, उसे खड्ड की ओर सुनसान जगह ले जाते और वहां चाकू दिखाकर पर्स, मोबाइल और पैसे लूट लेते थे। घटना वाले दिन भी उन्होंने एक युवक को इसी तरीके से बहला-फुसलाकर ले जाया था। युवक ने विरोध किया तो आरोपितों ने बटनदार चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। उनीब की निशानदेही पर पुलिस ने उसके साथी बंटी सिंह को भी गिरफ्तार किया। दोनों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल बटनदार चाकू बरामद कर लिया गया है। पुलिस बाकी कड़ियों को जोड़ते हुए अन्य वारदातों में भी इनकी भूमिका की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी