
संभल, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में संभल जिले की कोतवाली पुलिस ने सोमवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण टीम (एएसआई) से अभद्रता और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस दूसरे आरोपित की तलाश कर रही है।
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि भारतीय पुरातत्व विभाग मेरठ मंडल के अभियंता विनोद कुमार रावत ने एक तहरीर दी थी। इसमें उन्होंने बताया कि जामा मस्जिद के निरीक्षण के दौरान टीम के साथ कुछ अराजकत्तवों ने अभद्रता की थी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए कोट गर्दी निवासी हाफिज को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी ने बताया कि जामा मस्जिद केंद्रीय संरक्षित इमारत है, जिसे एएसआई प्रोटेक्ट करता है। उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार एएसआई द्वारा इसके रंग-रोगन और साफ-सफाई का कार्य नियमित रूप से किया जाता है। उन्होंने कहा कि हाफिज और काशिफ नाम के व्यक्तियों ने एएसआई टीम के साथ बदतमीजी की और राजकार्य में बाधा पहुंचाई। हाफिज को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है।—————
(Udaipur Kiran) / Nitin Sagar