शराब के नशे में बहस के बाद की थी हत्या
पानीपत, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । पानीपत की विद्यानंद कॉलोनी में एक युवक की ईट से सिर व मुंह पर वार कर हत्या करने के आरोपी को थाना चांदनी बाग पुलिस ने ट्रक यूनियन के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान विद्यानंद कॉलोनी निवासी दानिश के रूप में हुई है। थाना चांदनी बाग प्रभारी इंस्पेक्टर महीपाल ने बताया कि आरोपी दानिश ने कमल की हत्या करने बारे में स्वीकार किया है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया 11 नवंबर की रात वह और कमल विद्यानंद कॉलोनी में खाली मैदान में बैठकर शराब पी रहे थे। देर शाम दानिश का मोबाइल फोन गुम हो गया था। शराब पार्टी के दौरान उसने कमल के फोन से अपने घर कॉल कर मां से बात की। फोन कटते ही उसके साथ कमल ने गाली गलौच शुरू कर दी। इसकी रंजिश में उसने कमल के सिर में इंटरलॉक टाइल मारकर हत्या कर दी। कमल के नीचे गिरने के बाद भी उसने माथे व मुंह पर इंटरलॉक टाइल से वार किए।
हत्या के बाद वह कमल का मोबाइल व बाइक लेकर यूपी में अपने मामा के घर भाग गया था। रास्ते में उसने सनौली रोड पर पेट्रोल पंप के पास खड़ी एक लिमोजिन कार से एलईडी टीवी चोरी की। पुलिस पकड़ से बचने के लिए आरोपी ने यूपी में जाकर बाइक की नंबर प्लेट भी तोड़ दी। प्रभारी इंस्पेक्टर महीपाल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी दानिश के कब्जे से मृतक कमल की स्पलेंडर बाइक बरामद कर सोमवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करने के साथ ही मृतक कमल का मोबाइल फोन बरामद करने का प्रयास करेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा