RAJASTHAN

उन्‍नीस नवम्बर को पूरे प्रदेश में एक साथ मनाया जाएगा घूमर फेस्टिवल

jodhpur

जोधपुर में उत्सव का केंद्र बनेगा राजकीय उम्मेद स्टेडियम, प्रतिभागियों ने सीखे पारंपरिक व प्रस्तुति आधारित स्टेप

जोधपुर, 17 नवम्बर (Udaipur Kiran) । घूमर फेस्टिवल 2025 का प्रदेश स्तरीय आयोजन 19 नवम्बर को सभी संभाग मुख्यालयों पर एक साथ किया जाएगा। जोधपुर में इस उत्सव का आयोजन राजकीय उम्मेद स्टेडियम में किया जा रहा है।

क्षेत्रीय पर्यटक कार्यालय के उपनिदेशक भानुप्रताप ने बताया कि पर्यटन विभाग जोधपुर द्वारा विशेष घूमर प्रशिक्षण कार्यशाला में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अनुभवी कोरियोग्राफरों ने प्रतिभागियों को घूमर के विविध पारंपरिक एवं मंचीय प्रस्तुति आधारित स्टेप सिखाए।

उन्होंने बताया कि 18 नवम्बर को सामूहिक ग्रैंड रिहर्सल आयोजित की जाएगी। पर्यटन विभाग जोधपुर की उपनिदेशक डॉ. सरिता फिड़ौदा ने बताया कि प्रतिभागियों का जोश देखते ही बनता है और सभी आगामी फेस्टिवल को लेकर बेहद उत्साहित हैं। डॉ. फिड़ौदा ने बताया कि फेस्टिवल की तैयारियां जोरों से चल रही है। घूमर फेस्टिवल में भाग लेने के लिए अब तक 68 समूह (प्रत्येक में 20 से अधिक सदस्य) और 600 व्यक्तिगत प्रतिभागी पंजीकरण करवा चुके हैं।

(Udaipur Kiran) / सतीश