Delhi

दिल्ली पुलिस पवेलियन का उद्घाटन, नए आपराधिक कानूनों से लेकर साइबर सुरक्षा तक

दिल्ली पुलिस पवेलियन का उद्घाटन, नए आपराधिक कानूनों से लेकर साइबर सुरक्षा तक

नई दिल्ली, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारत मंडपम में चल रहे इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में आज दिल्ली पुलिस की उपस्थिति विशेष रही। सोमवार दोपहर दिल्ली पुलिस पवेलियन का उद्घाटन पुलिस आयुक्त सतीश गोल्चा ने किया। पवेलियन का उद्देश्य नागरिकों को नए आपराधिक कानूनों, साइबर सुरक्षा, नशा-रोधी प्रयासों और पुलिस कल्याण गतिविधियों के बारे में जागरूक करना है।

पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पवेलियन में बनाए गए चार प्रमुख स्टॉलों के जरिए दिल्ली पुलिस ने अपने आधुनिक और नागरिक-केंद्रित कार्यों को प्रदर्शित किया। उद्घाटन के बाद, पुलिस आयुक्तसतीश गोल्चा ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि नए आपराधिक कानूनों, साइबर अपराध, और नशे के खतरे के बारे में जागरूकता बेहद जरूरी है। उन्होंने ऐसे नागरिक-केंद्रित कार्यक्रमों को पूरे दिल्ली में जारी रखने पर बल दिया।

-नए आपराधिक कानूनों की जानकारी

यहां आगंतुकों को नए क्रिमिनल लाॅ के महत्वपूर्ण प्रावधानों, बदलावों और उनके नागरिकों पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है।

-एंटी-नार्कोटिक्स टास्क फोर्स

इस स्टॉल पर युवाओं को ड्रग्स के दुष्परिणामों, नशा तस्करी के नेटवर्क और इस खतरे से निपटने के पुलिस प्रयासों के बारे में शिक्षित किया जा रहा है। इसके साथ ही यहां साइबर धोखाधड़ी के तरीकों, रिपोर्टिंग प्रक्रिया और खुद को सुरक्षित रखने के उपायों का लाइव प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके अलावा पुलिस फैमिली वेलफेयर सोसाइटी के उत्पादों और सेवाओं की बिक्री के लिए समर्पित यह स्टॉल विशेष रूप से महिला आगंतुकों का ध्यान खींच रहा है।

आगामी दिनों में कई इंटरैक्टिव गतिविधियां

आगंतुकों के लिए दिल्ली पुलिस ने कई लाइव और सहभागितापूर्ण गतिविधियों की योजना बनाई है। इसमें सीईआईआर की लाइव डेमो–चोरी/गुम मोबाइल की वास्तविक समय में जांच। इसके अलावा साइबर क्विज और ‘स्पॉट द स्कैम’ चैलेंज, बच्चों के लिए ‘दिल्ली पुलिस अंकल’ मैस्कॉट से मुलाकात, महिला सुरक्षा, ट्रैफिक और साइबर क्राइम से जुड़े सवालों के समाधान, दिल्ली पुलिस सेल्फी स्टेशन, सोशल मीडिया एंगेजमेंट काउंटर, सीपीआर की लाइव डेमो, महिला सुरक्षा और आत्मरक्षा सत्र, डिजिटल सर्विसेज कियोस्क– एफआईआर रजिस्ट्रेशन, लॉस्ट रिपोर्ट, वेरिफिकेशन और चालान भुगतान शामिल है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी