
प्रयागराज, 17 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जनपद न्यायाधीश-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज सत्य प्रकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार समस्त परा विधिक स्वयं सेवक के साथ 13 दिसम्बर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज दिनेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक की गई।
बैठक में समस्त पराविधिक स्वयंसेवकों को आम जनमानस को जागरूक करने हेतु पोस्टर व पम्पलेट देकर डोर टू डोर प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त तहसील, ग्राम न्यायालय, थाना, ब्लॉक में तैनात परा विधिक स्वयंसेवक को ज्यादा प्रचार कर अधिक से अधिक वादों के निस्तारित करवाने हेतु निर्देश दिये गए।
यह जानकारी दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज ने देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज के तत्वावधान में 13 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे से जनपद न्यायालय, प्रयागराज व समस्त तहसील में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पारिवारिक वाद, मोटर दुर्घटना वाद, राजस्व संबंधित वाद, बैंक के ऋण संबंधी वाद, विद्युत संबंधी वाद, फौजदार वाद, आपसी सुलह समझौते के आधार पर होने वाले वादों का निस्तारण किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र