
कानपुर, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कल्याणपुर स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय परिसर में आचार्य विद्यासागर सुधासागर जैन शोध पीठ में 18 से 24 नवम्बर तक ‘भारतीय संस्कृति को जैन न्याय की उपयोगिता’ विषय पर ऑनलाइन राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी सोमवार को आचार्य विद्यासागर सुधासागर जैन शोध पीठ के निदेशक प्रो. अशोक कुमार जैन ने दी।
निदेशक प्रो. अशोक कुमार जैन ने बताया कि इस संगोष्ठी में न्याय शास्त्र के विशिष्ट मनीषियों डॉ. वीरसागर, दिल्ली, डॉ. अनेकांत जैन, दिल्ली, डॉ धर्मेन्द्र जैन, जयपुर, डॉ. नरेंद्र कुमार जैन, टीकमगढ़, प्रो. धर्मचन्द्र जैन, जयपुर, डॉ. अनिल कुमार जैन, जयपुर, प्रो. अशोक कुमार जैन, कानपुर एवं प्रो. विजय कुमार जैन, दिल्ली के द्वारा न्याय शास्त्र के विभिन्न विषयों पर व्याख्यानों का आयोजन होगा। यह संगोष्ठी में व्याख्यानों का आयोजन दोपहर दो बजे से ऑनलाइन माध्यम से आयोजित होगा। इस मौके पर कार्यक्रम का संयोजन आचार्य विद्यासागर सुधासागर जैन शोध पीठ के आचार्य राहुल जैन, डॉ.कोमल चंद्र द्वारा कराया जायेगा
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद