
सोनीपत, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने सोमवार को जीटी रोड
स्थित हरियाणा अंतर्राष्ट्रीय बागवानी मंडी का दौरा किया। मंत्री श्याम सिंह राणा ने
मंडी में पहुंचते हुए बागवानी विभाग व निर्माण एजेंसी के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मंडी में चल रहे निर्माण कार्यों से अवगत करवाया।
बागवानी विभाग के कार्यकारी अभयंता सुभाष सिंह ने मंत्री श्याम सिंह राणा को निर्माण
कार्य से संबंधित जानकारी दी।
मंत्री ने मंडी में रोड निर्माण, सीवरेज, बिजली, पेयजल
व्यवस्था, कामन शेड, हाट्रीकल्चर इंस्टीट्यूट, कोल्ड स्टोरेज, किसानों के लिए तैयार
किए जा रहे प्लेटफार्म का भी निरीक्षण करते हुए कार्यों में और तेज गति लाने के निर्देश
दिए। कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने बताया कि मंडी में कार्य सुचारू रूप से चल रहा
है। कुछ जगहों पर कुछ परेशानियां है जिसे हल कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक साल
बाद मंडी का काम पूरा हो जाएगा और प्रथम चरण के तहत मंडी शुरू हो जाएगी। उन्होंने अधिकारियों
को मंडी की जमीन पर अवैध रूप से रह रहे लोगों के पुनर्वास के लिए आदेश दिए।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना