
नई दिल्ली, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तरी जिले की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने ड्रग सप्लाई करने वाले एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। टीम ने छापेमारी के दौरान 149.07 ग्राम हेरोइन/स्मैक के साथ 3,91,710 नकद भी बरामद किया है, जो नशीले पदार्थों की बिक्री से कमाए गए थे। उत्तरी जिले के पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया ने साेमवार काे बताया कि उत्तरी जिले में सक्रिय ड्रग सप्लायर्स पर लगातार निगरानी रख रही एंटी-नारकोटिक्स सेल को गुप्त सूचना मिली कि सदर बाजार क्षेत्र में कुछ व्यक्ति मादक पदार्थों की सप्लाई में लगे हैं। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मोतिया खान, सदर बाजार स्थित एक घर पर छापा मारा। जहां से जतिन और उसकी भाभी रिया को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उनके घर से भारी मात्रा में हेरोइन और ड्रग मनी जब्त की गई।
पुलिस उपायुक्त के अनुसार पूछताछ में आरोपित जतिन और रिया ने बताया कि वे दोनों इस अवैध काम को पूरे गिरोह की मुखिया उनकी मां पूनम बाई के निर्देश पर करते थे। जांच में यह भी सामने आया कि जतिन एक आदतन अपराधी है और दिल्ली के विभिन्न थानों में लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट के कुल 8 मामलों में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है। आरोपिताें के खुलासे के बाद पुलिस टीम ने पूनम बाई की तलाश में कई ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन वह फरार मिली। पुलिस अब पूरे ड्रग नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी