
शिमला, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस की विशेष टीम ने शिमला जिला के रोहड़ू क्षेत्र में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को 88 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। यह मामला थाना रोहड़ू में एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है। कार्रवाई हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह, डिटेक्शन सेल रोहड़ू, की ओर से दी गई गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हिमत सिंह (46) निवासी डोडरा-क्वार अवैध रूप से चिट्टा व नशा बेच रहा है। सूचना के बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 88 ग्राम अफीम बरामद की गई। मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि मामले की आगे की जांच थाना रोहड़ू के अन्वेषण अधिकारी एसआई राजीव जोशी द्वारा की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि क्षेत्र में नशा तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी और ऐसे मामलों में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा