हमीरपुर, 17 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे सहित क्षेत्र में कबूतरबाजों का मजबूत नेटवर्क फैला हुआ है और हर सप्ताह कोई न कोई बेरोजगार युवक उनके जाल में फंस कर शिकायतें करते घूम रहे हैं लेकिन इनके रसूख के चलते इन पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।
मौदहा कोतवाली क्षेत्र के मदारपुर निवासी मनीष पुत्र रामचरन ने सोमवार को जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक भेजे शिकायती पत्र में बताया कि सितम्बर महीने में छिमौली निवासी रामबाबू पुत्र बिंदा आया और उसे और उसकी बहिन ममता को विदेश यानी रूस में नौकरी दिलाने की बात कही जिसमें साढे़ सात लाख रुपये खर्च की बात भी कही। उसके बाद उक्त परिचित रामबाबू ने साढे़ सात लाख रुपये लेकर सारी औपचारिकता पूरी कर दोनों भाई-बहिन को दिल्ली से बम्बई और बम्बई से अलमाती (किर्गिस्तान)जो रूस की सीमा पर स्थित है, भेज दिया लेकिन उन दोनों को रूस मे नहीं घुसने दिया गया और रूस की सेना ने दोनों भाई-बहनों को कुछ समय होटल में रखने के बाद वापस भारत भेज दिया।
पीड़ित ने बताया कि उक्त कबूतरबाज ने दोनों भाई-बहनों के साथ घोखाधडी की है जिसपर कार्यवाही होनी चाहिए। पीड़ित ने तमाम आला अधिकारियों को शिकायती पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है।बताते चलें कि कस्बे सहित क्षेत्र में कबूतरबाजों का बड़ा नेटवर्क सक्रिय है जो बेरोजगार युवकों से लाखों रुपये लेकर उन्हें विदेशों में अच्छी नौकरी के सब्जबाग दिखाकर उनके साथ ठगी करने का काम कर रहे हैं लेकिन उनके रसूख के चलते उन पर कोई कार्यवाही नहीं होती है। कोतवाली प्रभारी उमेश सिंह ने सोमवार को बताया कि मामला संज्ञान में है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा