CRIME

जींद : ऑपरेशन ट्रैकडाउन हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में दोनों नशा तस्कर।

जींद, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिलेभर में अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन ट्रैकडाउन अभियान के तहत पुलिस चौकी धमतान साहिब की टीम ने पंजाब से संचालित हो रहे हैरोइन तस्करी नेटवर्क के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से 11 ग्राम हैरोइन भी बरामद की है। पुलिस दोनों आरोपितों से नशा तस्करी के बारे में पूछताछ कर रही है।

चौकी धमतान साहिब के इंचार्ज उप निरीक्षक राजेश कुमार ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत पुलिसकर्मी धमतान साहिब में गश्त कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि पटियाला निवासी राजवंत व सुखचैन सिंह हैरोइन का अवैध व्यापार करते हैं और मोटरसाइकिल पर रसीदां से गुलाड़ी रोड होते हुए आ रहे हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी कर संदिग्ध मोटरसाइकिल सवारों को रोकने का इशारा किया तो उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल को भगाने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस ने पीछा कर दोनों को काबू कर लिया। नियमानुसार तलाशी लेने पर दोनों आरोपितों से कुल 11 ग्राम हैरोईन (चिट्टा) बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस दोनों से नशा नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा