मुंबई, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने सोमवार को पालघर साधू हत्याकांड के गवाह काशीनाथ चौधरी का भाजपा शामिल होना स्थगित कर दिया है। यह जानकारी भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नवनाथ बन ने दी है।
नवनाथ बन सोमवार को मुंबई में भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि काशीनाथ चौधरी को पालघर साधु हत्याकांड में गवाह के तौर पर बुलाया गया था। सीबीआई या सीआईडी द्वारा की गई किसी भी जाँच में चौधरी का नाम आरोपित के रूप में नहीं आया है। आधिकारिक रिकॉर्ड बताते हैं कि उनका नाम किसी भी प्राथमिकी या आरोप पत्र में नहीं है। इन सभी जानकारियों की पुष्टि के बाद स्थानीय स्तर पर काशीनाथ चौधरी को पार्टी में शामिल करने का निर्णय लिया गया। लेकिन इस निर्णय पर सोशल मीडिया में भाजपा के बारे अलग तरह से चर्चा की जा रही है। इसी वजह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण ने काशीनाथ चौधरी का भाजपा प्रवेश को स्थगित कर दिया है। इस संबंध में पालघर जिला अध्यक्ष भरत राजपूत को एक पत्र भेजा गया है।
इस अवसर पर महाराष्ट्र भाजपा के सह-मुख्य प्रवक्ता विश्वास पाठक और प्रवक्ता ओमप्रकाश चौहान भी मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) यादव