Haryana

सोनीपत में छात्र काे दोस्तों ने किया ब्लैकमेल तो घर में की चोरी

सोनीपत थाना सेक्टर-27 का फाइल फोटो

सोनीपत, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत में दसवीं कक्षा के छात्र को उसके ही सहपाठी

ने एक नशे के आदी परिचित युवक के साथ मिलकर पिस्तौल दिखाकर डराया-धमकाया और लगातार

पैसे तथा कीमती सामान लाने का दबाव बनाया। भय के कारण पीड़ित छात्र ने अपने घर से

100 ग्राम का सोने का बिस्किट निकालकर आरोपियों को सौंप दिया। मामला सामने आने पर पिता

द्वारा शिकायत दिए जाने पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई

शुरू कर दी है।

जीवन विहार निवासी एक कारोबारी ने पुलिस को दी शिकायत में

बताया कि उनका बेटा सेक्टर-15 स्थित निजी स्कूल में पढ़ता है। उसी स्कूल में पढ़ने

वाला रामनगर का एक छात्र दोस्ती का भरोसा देकर उससे कई बार रुपये मांगता रहा और अब

तक 500 रुपये ले चुका था। बाद में उसने पीड़ित छात्र की मुलाकात अपने पड़ोसी वेस्ट

रामनगर के रहने वाले 28 वर्षीय नशे के आदी युवक सचिन उर्फ धीला से करवाई। धीला ने पिस्तौल

दिखाकर छात्र को जान से मारने की धमकी देते हुए घर से सोना-चांदी या नकदी लाने का दबाव

बनाना शुरू कर दिया।

लगातार एक महीने तक धमकियों से परेशान छात्र ने डर के कारण

घर से सोने का बिस्किट निकालकर क्रिकेट स्टेडियम के पास दोनों आरोपियों को दे दिया।

पीड़ित ने जब आशंका जताई कि घर में सोना गायब देखकर पूछताछ होगी, तो आरोपियों ने उसे

चांदी की ईंट बनवाकर उस पर सोने का घोल चढ़वाने की सलाह देकर बात छिपाने का तरीका बताया। पिता ने अलमारी में से बिस्किट गायब पाया तो बेटा

रो पड़ा और पूरी घटना बताई। पिता ने बेटे के मोबाइल से सहपाठी से बातचीत कराई, जिसकी

रिकॉर्डिंग भी सौंपी है। सेक्टर-27 पुलिस थाने में शिकायत दी गई, जिसके आधार

पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना