
जोधपुर, 17 नवम्बर (Udaipur Kiran) । भगत की कोठी थाना इलाके में रहने वाले एक युवक की संदिग्ध मौत पर उसकी मां ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया है। उसका आरोप है उसके बेटे के साथ पुलिस ने बेरहमी से पिटाई की। जिसकी वजह से उसकी तबियत बिगड़ गई। बाद में घर में उसकी मौत हो गई। महिला यह आरोप लगाते हुए आज महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मोर्चरी में धरना देकर बैठ गई।
मां इंद्रा भारती ने बताया कि दो दिन पहले उनके बेटे ने शराब पीकर उन्हें मुक्का मार दिया था। उस पर वो अपने बेटे को भगत की कोठी थाना लेकर आई। पुलिस वालों को बताया कि उसके बेटे ने उन्हें मुक्का मारा है। आए दिन शराब पीकर वह तंग करता है इसलिए इसे सुधार दीजिए।
मां का आरोप है कि उसके बेटे के साथ पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से मारपीट की। उसके प्राइवेट पार्ट पर भी लातों से मारा। इतना ही नहीं उसके बेटे को कोहनियों से रीढ़ की हड्डी में मारा जिससे उसकी हड्डी टूट गई। उसके चेहरे पर भी बेरहमी से मारपीट की गई। इसके बाद वो पुलिसवालों से अपने बेटे को घर ले आई। यहां आज सुबह उसकी मौत हो गई।
मां इंद्रा ने बताया कि उनका बेटा अनुपम (25) दो माह से घर पर था। पहले जयपुर में एक कंपनी में काम करता था। उसे शराब पीने की लत लग गई थी। इसकी वजह से वो शराब के लिए पैसे मांगता था और झगड़ा भी करता था। इसलिए उसकी शिकायत लेकर में भगत कोठी थाने गई थी कि इसे सुधार दो लेकिन पुलिस ने बेटे के साथ बेरहमी से मारपीट कर उसे मुझसे ही छीन लिया। उसके बेटे का मोबाइल भी पुलिस ने जब्त कर दिया। महिला का कहना है कि थाने के सीसीटीवी फुटेज में भी इसे देखे सकते हैं।
पुलिस ने नकारे आरोप
एसीपी छवि शर्मा ने बताया कि 15 नवंबर की सुबह 6.45 पर मां थाने लेकर आई थी। इसके बाद 7.20 पर उसे वापस लेकर चले गए थे। पुलिस ने मारपीट नहीं की। मां की और से लगाए जा रहे आरोप गलत है। थाने के सीसीटीवी में भी वो आराम से थाने आते हुए और जाता हुआ नजर आ रहा है। फिर भी यदि कोई संदेह है तो वो पोस्टमार्टम में क्लियर हो जाएगा। मां और बेटे का थाने में समझौता भी हो गया था। लडक़े ने पुलिस को लिखकर दिया था कि वो पैसे नहीं मांगेगा और मां को तंग नहीं करेगा।
(Udaipur Kiran) / सतीश