Uttar Pradesh

महादेवा महोत्सव में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी का डीएम ने किया शुभारंभ

Photo

बाराबंकी, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । महादेवा महोत्सव के पहले दिन जहाँ पूरा लोधेश्वर धाम भक्ति और संस्कृति के रंग में रंगा रहा, वहीं कार्यक्रम स्थल पर स्थापित सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की विशेष प्रदर्शनी भी श्रद्धालुओं व आगंतुकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने फीता काटकर प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन किया।

प्रदर्शनी में शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं, जनपद की उपलब्धियों, पर्यटन धरोहरों, ओडीओपी उत्पादों, महिला समूहों के कार्यों और विकास यात्रा से संबंधित समृद्ध विजुअल सामग्री प्रस्तुत की गई है। बड़े आकर्षक फ्लेक्स, डिजिटल डिस्प्ले, थीमेटिक पैनल और फोटो-गैलरी के माध्यम से जनपद की पहचान, संस्कृति और उपलब्धियों को प्रभावी रूप में प्रदर्शित किया गया है।

उद्घाटन के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि यह प्रदर्शनी उपलब्धियों और शासन की विभिन्न योजनाओं को आमजन तक सरल व रोचक ढंग से पहुंचाने का उत्कृष्ट प्रयास है। उन्होंने अधिक से अधिक आगंतुकों से प्रदर्शनी अवलोकन की अपील भी की। श्रद्धालुओं के लिए यह प्रदर्शनी पूरे महोत्सव अवधि में खुली रहेगी और स्थानीय प्रतिभा, परंपरा व प्रशासनिक उपलब्धियों को एक ही स्थान पर देखने का अवसर प्रदान करेगी। उपस्थित लोगों ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए इसे महोत्सव के प्रमुख आकर्षणों में से एक बताया।

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी