Uttar Pradesh

सोनभद्र खनन हादसे की त्रिस्तरीय जांच होगी : रवीन्द्र जायसवाल

खदान जहां पर राहत कार्य में जुटे एनडीआरएफ एसडीआरएफ की टीम

सोनभद्र, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार में मंत्री और जनपद के प्रभारी रवीन्द्र जायसवाल ने सोमवार को बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में हुए हादसे काे लेकर कहा कि इस हादसे की त्रि-स्तरीय जांच कराई जाएगी। सभी मृतकों के परिजनों को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता भी मुहैया करायी जाएगी।

प्रभारी मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने पोस्टमार्टम हाउस पर उपस्थित मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट किया। उन्होंने बताया की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के निर्देशन में आप सभी से मुलाकात करने के लिए मैं यहां आया हूॅ। उन्होंने कहा की सरकार की ओर से दुर्घटना में जान गवांने वाले व्यक्ति के परिजनाें काे 20 लाख 55 हजार रूपये की आर्थिक सहायता की राशि विभिन्न माध्यमें से उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि इस घटना में जो भी श्रमिक हताहत या घायल हुए हैं, उन्हें श्रम विभाग से संचालित योजनाओं से उन्हें शत प्रतिशत लाभान्वित किया जाएगा।

बिल्ली मारकुंडी में मे. कृष्णा माइनिंग खदान में हुई दुर्घटना की त्रिस्तरीय जाॅच करायी जायेगी। त्रिस्तरीय जाॅच में पुलिस विभाग, खनन विभाग व जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल हाेंगे। जांच में यदि अवैध खनन और मानक के अनुरूप कार्य न पाये जाने पर सम्बन्धित दोषी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / पीयूष त्रिपाठी