Bihar

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने पीपल के पत्ते पर उकेरी सीएम और पीएम की तस्वीर

पीपल के पत्ते पर उकेरी सीएम और पीएम की तस्वीर

नई सरकार के गठन को लेकर दिया सकारात्मक संदेश

पूर्वी चंपारण,17 नवंबर (Udaipur Kiran) ।बिहार विधानसभा चुनाव समापन के बाद जहाँ पूरे प्रदेश में नई सरकार के गठन को लेकर चर्चाएं तेज़ हैं,वही सुप्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपनी अनोखी कला के माध्यम से एक विशेष संदेश दिया है।

उन्होंने पीपल के पत्ते पर जनता का अभिवादन करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सूक्ष्म चित्राकृति तैयार की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

इस कलाकृति में दोनों नेताओं की आकृतियाँ अत्यंत महीन नक्काशी के साथ उकेरी गई हैं। पत्ते के ऊपरी हिस्से में “OUR PRIDE C.M. P.M. लिखा है,जो लोकतंत्र के प्रति कलाकार की सकारात्मक भावना को दर्शा रही है।

मधुरेंद्र ने बताया कि बिहार में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए और अब नई सरकार बनने जा रही है। ऐसे समय में यह कलाकृति राज्य की प्रगति, नेतृत्व और जनतंत्र के प्रति आभार का प्रतीक है।

उनकी इस अनोखी कला ने कला प्रेमियों के साथ-साथ आम लोगों का ध्यान भी आकर्षित किया है। पीपल के पत्ते पर इतनी बारीक नक्काशी करना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन मधुरेंद्र ने इसे सहजता और उत्कृष्टता के साथ तैयार किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार