Maharashtra, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों में बढ़ रही मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से मुक्ति दिलाने के लिए ‘टेलीमानस’ सुविधा का उपयोग किया जाएगा। इसके लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में इस सुविधा का उपयोग करने का आदेश दिया है।
यूजीसी के आदेश पर जागरूकता व सहायता के लिए विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में ‘टेलीमानस’ सुविधा का इस्तेमाल किया जाएगा। बदलती जीवनशैली के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ रही हैं। इस बारे में जागरूकता पैदा करने और छात्रों की सहायता के लिए यूजीसी ने कदम उठाए हैं। छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में ‘टेलीमानस’ सुविधा का उपयोग किया जाएगा. केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने मानसिक तनाव में जी रहे नागरिकों को आसान उपचार और मार्गदर्शन के लिए 10 अक्टूबर 2022 को टेलीफोन-आधारित टेलीमानस सुविधा शुरू की थी। इस सुविधा को देशभर से अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। अब तक देश भर के 53 केंद्रों के माध्यम से 23 लाख से अधिक कॉल प्राप्त हो चुकी हैं। यह सुविधा 20 भाषाओं में 24 घंटे उपलब्ध है।
स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने पहले कुछ राज्यों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह सुविधा उपलब्ध कराई थी। बाद में इस सेवा का देशभर में विस्तार किया गया। टेलीमानस के अंग्रेजी और हिंदी मोबाइल ऐप भी लॉन्च किए गए हैं। यह प्लेटफॉर्म विद्यार्थियों सहित नागरिकों को वास्तविक मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों से ऑनलाइन बातचीत करने का अवसर देता है। यह खासकर दूर-दराज के इलाकों में काफ़ी मददगार साबित हो रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / वी कुमार