
धमतरी, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । शहर की मितानिन दीदीयों ने सोमवार को नगर निगम कार्यालय पहुंचकर महापौर रामू रोहरा से सौजन्य मुलाकात की और अपने कार्यों के संचालन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए उपयुक्त भवन उपलब्ध कराने की मांग रखी।
मितानिन रामेश्वरी सिन्हा, जमीला बेगम, हुलेश्वरी, नंदनी साहू, यशोदा सोनकर, किरण लता देवांगन ने बताया कि वे शहर के विभिन्न वार्डों में स्वास्थ्य जागरूकता, मातृ-शिशु देखभाल, टीकाकरण, पोषण अभियान, बीमार व्यक्तियों की प्रारंभिक सहायता तथा अनेक जनहितकारी कार्यक्रमों का संचालन करती हैं। बढ़ते अभियान, प्रशिक्षण आवश्यकताओं और वार्डस्तरीय बैठकों को व्यवस्थित रूप से करने के लिए एक स्थायी भवन की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कई कार्यक्रम खुले स्थलों या अस्थायी स्थानों पर आयोजित करने पड़ते हैं, जिससे गतिविधियों के सुचारू संचालन में कठिनाइयां आती हैं। एक सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित भवन मिलने से वे जनसेवा को अधिक सशक्त और प्रभावी ढंग से जारी रख सकेंगी।
महापौर रामू रोहरा ने मितानिन दीदीयों की बातें गंभीरता से सुनीं और उनके कार्यों की सराहना करते हुए आवश्यक सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मितानिन बहनें स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी कड़ी हैं, जो शहर के प्रत्येक परिवार तक स्वास्थ्य और जागरूकता का संदेश पहुंचाती हैं। ऐसे में नगर निगम उनके लिए भवन उपलब्ध कराने की दिशा में सक्रिय रूप से पहल करेगा। महापौर ने यह भी कहा कि निगम प्रशासन मितानिनों के प्रशिक्षण, बैठक एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों के सुचारू संचालन के लिए हरसंभव सहायता प्रदान करेगा।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा