
वाराणसी, 17 नवम्बर (हि.स. )। उत्तर प्रदेश के वाराणसी मंडुवाडीह थानाक्षेत्र के गुडमार्निंग कालोनी में स्थित एक पेड़ की डाल से लटक कर एक युवक ने फांसी लगा ली। सोमवार सुबह पेड़ से लटकता युवक का शव देख मौके पर भीड़ जुट गई। मृतक के परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पेड़ से नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के रामप्रसाद उर्फ राजन ने 112 पर घटना की सूचना दी और बताया कि उसके चचेरे भाई डब्लू कुमार (35) पुत्र राम अचल हरिजन ने पेड़ से फांसी का फंदा बना कर आत्महत्या कर ली। मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। जांच के दौरान शव को फंदे से उतरवाया गया। पुलिस ने घटना के सम्बंध में परिवार वालों से पूछताछ की। घटना का स्पष्ट कारण नहीं पता चल सका है। कालोनी में चर्चा रही की पारिवारिक विवाद में युवक ने आत्मघाती कदम उठा लिया ।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी